गुर्जरों ने एमबीसी कोटे से दूसरे समाज को आरक्षण का किया विरोध, 15 दिन बाद आंदोलन की चेतावनी


दौसा. जिले के सिकंदरा कस्बे में रविवार को गुर्जर समाज की बैठक हुई। इसमें बैठक में राज्य सरकार द्वारा एमबीसी कोटे में दूसरे समाज के लोगों को आरक्षण देने का विरोध करते हुए इस फैसले को वापस लेने की मांग की गई। इसके अलावा गुर्जर समाज द्वारा देवनारायण स्कूटी योजना का नाम नहीं बदलने, आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने, प्रक्रियाधीन भर्ती में समाज के अभ्यर्थियों को नौकरी देने की मांग की गई।


बैठक में गुर्जर समाज के मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष मनफूल पटेल, जिलाध्यक्ष रामचंद्र खूंटला, युवा कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मानसिंह बुर्जा व देव सेना जिलाध्यक्ष जलसिंह कसाना मौजूद रहे। जिन्होंने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए उनकी मांगों को मानने की बात कही। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। जिन्हें गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया।