हिंदी के प्रयोग में मोदी के टॉप 4 मंत्रालय फिसड्डी


नई दिल्ली
आधिकारिक भाषा पर एक सरकारी समिति ने केंद्र सरकार के कुछ मंत्रालयों और विभागों की इस बात पर जोरदार खिंचाई की कि वे अपने रोजमर्रा के कामकाज में बड़े पैमाने पर हिंदी का उपयोग सुनिश्चित नहीं कर सके। समिति की तरफ से की गई समीक्षा में पाया गया कि अंतरिक्ष विभाग जैसे कुछ गिने-चुने विभागों को छोड़कर ज्यादातर 2018-19 में हिंदी को लागू करने के अपने लक्ष्य हासिल करने में असफल रहे।


हिंदी के प्रति अधिकारियों का हैरतअंगेज रवैया


इकनॉमिक टाइम्स को पता चला है कि गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और वित्त मंत्रालय जैसे प्रमुख मंत्रालय (कैबिनेट मिनिस्ट्रीज) अपेक्षित नतीजे पाने में कामयाब नहीं रहे। हैरत की बात है कि मंत्रिमंडल सचिवालय का एक भी अधिकारी दो दिवसीय समीक्षा प्रक्रिया में शामिल तक नहीं हुआ। समिति ने कहा, 'शहरी विकास और स्टील जैसे कुछ मंत्रालयों ने हिंदी में दैनिक बातचीत के मामले में प्रगति की है, लेकिन दूसरे मामलों में असफल रहे हैं।'


हिंदी भाषा में जरूर हो वेबसाइट: समिति
केंद्रीय आधिकारिक भाषा को लागू करने वाली समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है। उसने कहा कि जिन अधिकारियों को हिंदी के उपयोग का अभ्यास नहीं है, उन्हें तुरंत प्रशिक्षण दिए जाने की जरूरत है। समिति ने इच्छा प्रकट की कि सभी सरकारी संगठनों को दो भाषाओं में अपनी वेबसाइट बनानी चाहिए जिनमें एक भाषा हिंदी होनी चाहिए। इसने सभी कंप्यूटरों को द्विभाषी विधा (डुअल लैंग्वेज मोड) में सेट करने का भी सुझाव दिया।

हिंदी दिवस पर आए शाह के बयान की दुहाई
सभी मंत्रालयों को 4 हजार अंग्रेजी शब्दों के हिंदी मायने बताया गया। अधिकारियों ने बताया कि समिति ने मंत्रालयों से आग्रह गया कि वे अंग्रेजी का हिंदी अनुवाद करें और इस शब्दकोष में ज्यादा-से-ज्यादा शब्द जोड़ें। हिंदी दिवस के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह का हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में बढ़ावा दिए जाने को लेकर दिए बयान का जिक्र भी समीक्षा प्रक्रिया के दौरान किया गया।


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image