इजरायल की एयरस्ट्राइक के बाद गाजा की तरफ से सैकड़ों मिसाइल हमले


यरुशलम/गाजा
इजरायल की एयरस्ट्राइक में गाजा में इस्लामिक जिहाद कमांडर के मारे जाने के बाद इजरायल पर 200 से ज्यादा मिसाइलों से हमला हुआ है। पिछले कुछ महीने में गाजा पट्टी पर ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं। मंगलवार को इजरायल की एयरस्ट्राइक में उत्तरी गाजा में बहा अबू अल अता मारा गया था। इजरायल के रक्षा विभाग के मुताबिक आतंकी अता कई बड़े हमलों की योजना बना रहा था।


इजरायल के प्रधआनमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अबू अल अत्ता कई हमलों का मास्टरमाइंड था और कई जगहों पर बमबारी की घटनाओं में शामिल भी था। एयरस्ट्राइक के दो घंटे के बाद ही दक्षिणी इजरायल में सायरन बजने लगे कि गाजा की तरफ से मिसाइलें आ रही हैं। इसके बाद दर्जनों मिसाइलों से हमला हुआ। 


इजरायल की मेडिकल सर्विसेज के मुताबिक इन हमलों में सात लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। गाजा की तरफ से शाम तक मिसाइलों से हमला होता रहा।


फिलिस्तीनी सूत्रों ने बताया कि जब हमला हुआ तब गाजा सिटी के शेजैया जिले में अता और उनकी पत्नी अपने घर की तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अता के चार बच्चे और एक पड़ोसी भी हमलों में घायल हुआ है। इस्लामिक जिहाद ने अता की हत्या का दमदार जवाब देने की चेतावनी दी थी।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image