जयललिता के किरदार में छा गईं कंगना रनौत


आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'थलाइवी' का फर्स्ट लुक टीजर और पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व सीएम जयललिता की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें कंगना जयललिता के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगी।


कंगना लंबे वक्त से इस फिल्म के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही थीं और उनकी यह मेहनत फिल्म के फर्स्ट लुक और टीजर में भी साफ झलक रही है। टीजर को को देख कोई पहचान ही नहीं पाएगा कि जयललिता के लुक में यह कंगना हैं।


जयललिता के किरदार में घुसने के लिए कंगना ने न सिर्फ भरतनाट्यम सीखा, बल्कि तमिल भाषा पर भी अपनी पकड़ बनाई। और तो और इस जयललिता के लुक के लिए कंगना ने घंटों तक प्रोस्थेटिक सेशन भी लिया। और अब फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर लगता है कि उनकी मेहनत रंग लाई है। 


थलाइवी' हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी बनाई जाएगी। इस फिल्म में कंगना के अलावा साउथ के स्टार अरविंद स्वामी भी नजर आएंगे, जो कि फिल्म में एमजीआर का रोल प्ले करेंगे। वहीं खबर है कि ऐक्टर प्रकाश राज सीएम करुणानिधि के रोल में नजर आ सकते हैं। 'थलाइवी' 26 जून 2020 को रिलीज होगी।


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image