जयपुर डिस्कॉम में 1389 सहायक-द्वितीय को नियुक्ति दी

जयपुर,। जयपुर विद्युत वितरण निगम में सहायक-द्वितीय के पद पर चयनित अभ्यर्भियों की काउंसलिंग के पश्चात् 1389 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये गये है।

 

जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री ए. के. गुप्ता ने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम में 1389 नए सहायक-द्वितीय को दो वर्ष के परीवीक्षाकाल पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में नियुक्ति दी गई है। योग्यता सूची के वरीयता क्रमानुसार चयनित अभ्यर्थियों की 24 अक्टूबर, 2019 एवं 31 अक्टूबर, 2019 से 04 नवम्बर, 2019 तक कुल 6 दिवसों में काउंसलिंग आयोजित कर अभ्यर्थियों को इच्छित स्थानों पर नियुक्ति दी गई है।

 

उन्होंने बताया कि सभी नव नियुक्त सहायक-द्वितीय को 29 नवम्बर, 2019 तक पदस्थापित कार्यालयों में रिपोर्ट देने के निर्देंश प्रदान किये गये है। नियुक्ति आदेश जयपुर डिस्कॉम की वेबसाईट www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl 

पर भी अपलोड कर दिये गये है।