जयपुर ग्रामीण जिले में कोटपूतली थाना पुलिस की कार्रवाई-चार राज्यों में बैंक डकैती, लूट, फायरिंग की वारदात करने वाली अंतराज्यीय गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार


जयपुर. राजस्थान सहित गुजरात, पंजाब व हरियाणा में हत्या, लूट, फायरिंग और बैंक डकैती की वारदात कर दहशत फैलाने वाले अंतराज्यीय गैंग के दो बदमाशों को जयपुर ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को जयपुर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर व जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने प्रेस कॉफ्रेंस कर गैंग और इसकी वारदातों का खुलासा किया।


यह कार्रवाई कोटपूतली थाना पुलिस ने की। आईजी सेंगाथिर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दयाल सिंह (24) निवासी पीपाड़ शहर, जोधपुर ग्रामीण है। वहीं, दूसरा प्रभु सिंह (27) निवासी गांव भडसिया, पीलवा जिला नागौर है। इनके कब्जे से एक लोडेड पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए है।


जिस पर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया है। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर सीओ कोटपूतली दिनेश यादव व कोटपूतली थानाप्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को गोपालपुरा मोड के पास से पकड़ा। इस गैंग के लॉरैंस विश्नोई गैंग से भी ताल्लुक होना सामने आया है।


विश्नोई गैंग का सहयोगी भूपेंद्र सिंह निवासी अजमेर है। जो कि फरीदकोट, पंजाब जेल में बंद है। भूपेंद्र सिंह जेल से ही अपने गुर्गों को निर्देश देकर टारगेट देता है और वारदातें करवाता है। इस गैंग ने उदयपुर में पंजाब नेशनल बैंक में डकैती की वारदात कर 20 लाख रूपए लूटे थे। इनमें पकड़ा गया दयाल सिंह 5000 रूपए का ईनामी है।


एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी दयाल सिंह ने गैंग के साथ अहमदाबाद स्थित वटवा मार्केट में लूटपाट की थी। तब विरोध करने पर दिनेश चौहान नाम के व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गत अगस्त माह में अजमेर में एक लक्जरी कार लूटी थी। इसमें भी दयाल सिंह शामिल था।


पाली में बस स्टैंड के पीछे कपड़ा गोदाम में दो लाख रूपए लूट की वारदात की थी। इसी तरह, गुजरात सीमा पर करीब एक सप्ताह पहले पेट्रोल पंप पर लूट की नियत से गए थे। जहां दयाल सिंह फरार हो गया। जबकि उसके साथी हथियारों के साथ फरार हो गए। इसी तरह, गुजरात के गोदरा में नाकाबंदी के दौरान उदयपुर में की बैंक डकैती के पांच लाख रूपए छोड़कर भाग गए थे।


एसपी शंकरदत्त ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ में खुलासा किया कि अबोहर पंजाब में अंकित भादू गैंग के सदस्य सोनू ने दयाल सिंह को एक व्यापारी की हत्या के लिए 10 लाख रूपए की सुपारी दी है। मंदसौर व महाराष्ट्र सीमा पर स्थित लॉरेंस विश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले हैप्पी सरदार से अत्याधुनिक हथियार प्राप्त करने वाले थे।


इसी तरह, प्रदीप रावत नाम के बदमाश के साथ कोटपूतली क्षेत्र में कोई बड़ी वारदात करने वाले थे। इसी तरह, हनुमानगढ़ मंडी में व्यापारी के यहां लूट की योजना बना रखी थी। जिसकी रैकी दयाल सिंह व उसके साथी भोला कर चुके थे। दयाल सिंह के खिलाफ जोधपुर के थानों में 17 मुकदमे दर्ज है। वहीं, आरोपी प्रभु सिंह पर चार केस दर्ज है।