जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की 12 आवासीय योजनाओं में आमजन की मांग एवं उत्साह को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवम्बर, 2019 तक बढा दी गई है।
जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने बताया कि जेडीए की योजनाओं में आवेदन करने की अंतिम तिथि आमजन की मांग एवं उत्साह को देखते हुए 20 नवम्बर से बढाकर 27 नवम्बर, 2019 कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जेडीए की आवासीय योजनाओं में 4 से 5 गुना अधिक ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवासीय योजनाओं में प्राप्त होने वाले ऑनलाईन आवेदनों की लॉटरी 6 दिसम्बर, 2019 को निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि जेडीए के जोन-11 की आदित्य विहार, रामचंद्र विहार, हरि एन्क्लेव, जोन-12 की यश विहार, संकल्प नगर, आनंद विहार, शौर्य नगर एवं जोन-14 की उदय विहार, अभिनव विहार विस्तार, सूर्य नगर ब्लॉक-ए, देव विहार, रोहिणी एन्क्लेव योजनाओं में एलआईजी-ए के 49 भूखण्ड, एलआईजी-बी के 36 भूखण्ड, एमआईजी के 1597 भूखण्ड एवं एचआईजी के 440 भूखण्ड है।
योजना से सम्बन्धित आवेदन एवं आवेदन की पात्रता, योजना की अवस्थिति (Location) प्रक्रिया व नियम तथा शर्तो की विस्तृत जानकारी जविप्रा की वेबसाइट www.jda.urban.rajasthan.gov पर उपलब्ध है।