बागपत
यूपी के बागपत जिले में एक बल्ब वाली झोपड़ी में रहने वाले शख्स का 46 लाख रुपये का बिजली का बिल आया। बिजली बिल की इतनी अधिक राशि देखकर शख्स के मानो पैरों तले जमीन खिसक गई। यही नहीं बिजली विभाग ने उसकी झोपड़ी का पॉवर कनेक्शन भी काट दिया। जब इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई तो उन्होंने इसे लिपिकीय त्रुटि मानते हुए बिलिंग क्लर्क को सस्पेंड कर दिया।
इसके अलावा सब डिविजनल ऑफिसर को भी नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामला बागपत के बरनावां गांव का है। एक बल्ब वाली झोपड़ी में गुजर-बसर करने वाले दैनिक मजदूर यशपाल को अपना बिजली का बिल देखकर झटका लगा। यशपाल ने बताया, 'मैंने दो साल सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन लिया था जिसमें एक किलोवॉट बिजली मुफ्त थी लेकिन 46 लाख रुपये का बिजली देखकर मैं हैरान रह गया।'
उन्होंने आगे बताया, 'यहां तक कि मैं बिजली अधिकारियों के पास भी गया लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मेरा बिजली कनेक्शन काट दिया। इसके बाद जब मैंने उच्च अधिकारियों के सामने मामले को रखा तब उन्होंने दोबारा कनेक्शन लगाया।' पीवीवीएनएल के एमडी अरविंद बंगारी ने कहा, 'बिलिंग क्लर्क देवेंद्र सिंह को सस्पेंड किया गया है और मामले में लापरवाही के लिए सब डिविजनल अधिकारी को नोटिस भेजा गया है।'