सिरोही. जिले की थाना रीको आबूरोड पुलिस ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा व चण्डीगढ़ निर्मित अवैध शराब के 364 कार्टुन से भरा कंटेनर जब्त कर लिया। मामले में पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब साबुन व अन्य सामान से भरे कार्टूनों के बीच छिपाकर हरियाणा से भरकर गुजरात बेचने के लिये ले जाई रही थी। इसकी बाजार कीमत करीब 40 लाख रूपए है।
पुलिस अधीक्षक सिरोही कल्याणमल मीणा ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनावों मे अवैध शराब व मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही हर्ष रत्नू व वृताधिकारी आबू पर्वत प्रवीण कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी चम्पाराम के निर्देशन में थाना रीको आबूरोड़ की टीम गठित की गई थी।
एसपी मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात पुलिस चौकी मावल के सामने नेशनल हाईवे-27 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कंटेनर पकड़ा था। तलाशी में अवैध रूप से भरे हरियाणा व चण्डीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड के 364 कार्टून थे। मामले में कंटेनर चालक विद्याधर जाट (45) निवासी टिटनवाड़, थाना गुढा-गोड़जी, जिला झून्झनू को गिरफ्तार किया है।