कीमती प्लॉटों के फर्जी पट्‌टे बनाकर कब्जा करने वाला फरार भूमाफिया गिरफ्तार


जयपुर. शहर की पॉश कॉलोनियों में खाली कीमती प्लॉट को हड़पने की नियत से फर्जी दस्तावेज बनाने वाले भूमाफिया को विद्याधर नगर थाना पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। यह पिछले करीब एक साल से फरार चल रहा था। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी नार्थ डॉ. राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जयसिंह जाट (31) निवासी ईस्माइलपुर, बुहाना, झुंझुनूं का रहने वाला है।


जयसिंह के खिलाफ बुहाना, खेतड़ी, सदर झुन्झुनूं, फतेहपुर कोतवाली, नीम का थाना, सालासर, लुहारू और हरियाणा के भिवानी सहित कई थानों में चोरी, नकबजनी, मारपीट, जमीनों पर कब्जे करने व जाली नोट सप्लाई करने के करीब 12 मुकदमे दर्ज है। एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर ने बताया कि आरोपी जयसिंह के खिलाफ नयाखेड़ा, अंबाबाड़ी निवासी विरेन्द्र कुमार पारीक ने विद्याधर नगर थाने में 27 अक्टूबर 2018 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।


जिसमें बताया कि कृष्णा कॉलोनी, नयाखेड़ा में उनके माता व पिता के नाम से दो भूखंड थे। वर्ष 2014 में विरेंद्र कुमार के माता पिता का देहांत हो गया। तब पिता के नाम से मौजूद प्लॉट को 23 अगस्त 2018 को राजेश तांबी को बेच दिया। जब राजेश तांबी ने भूखंड का पट्‌टा लेने के लिए जेडीए में आवेदन किया था। तब सामने आया कि जयसिंह नाम के व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज बनाकर उनका भूखंड हड़प लिया है। दूसरे प्लॉट के पट्‌टे को भी अपने नाम ट्रांसफर कर लिया है।


केस की पड़ताल एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में थानाप्रभारी राधारमण गुप्ता ने की। तब आरोप सही पाए गए। इस पर आरोपी जयसिंह फरार हो गया। इसके बाद बुधवार देर रात जयसिंह के शहर के मुहाना में होने की सूचना मिली। तब पुलिस टीम ने उसे धरदबोचा। यह आरोपी खाली भूखंडों के फर्जी कागज तैयार कर नियमन के लिए जेडीए में पेश कर देता है। इसके बाद कब्जा कर प्लॉट को विवादित कर देता है और फिर राजीनामे के बहाने रकम भी वसूलता है।