कोटा। कोटा के गर्वमेंट जेडीबी आर्ट कॉलेज में शनिवार को छात्राओं ने प्रिंसिपल के कक्ष में गा-बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं ने परात, थाली आदि बजा कर खूब शोर मचाया जिससे टीचर्स को अपने कान तक बंद करने पड़े। स्टूडेंट्स छात्रसंघ कार्यालय के शुभारंभ की मांग कर रही हैं।
जेडीबी आर्ट कॉलेज में अगस्त में चुनाव हुए थे। चुनाव में जीतीं छात्रसंघ अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने अपने पद की शपथ ले ली थी। इसके बाद छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन नहीं हुआ। छात्राएं इसकी मांग कर रही हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष एबीवीपी की प्रेरणा जायसवाल के नेतृत्व में छात्राएं थालियां ले आईं और कॉलेज प्रिंसिपल के चैंबर में घुस गईं। छात्राएं वहीं बैठ गईं और थालियां बजाने लगीं तथा नारे लगाने लगीं। छात्राएं कॉलेज प्रशासन मुर्दाबाद, स्टूडेंट यूनियन जिंदाबाद के लगातार नारे लगाती रहीं।
थालियों व छात्राओं के नारेबाजी की आवाज काफी तेज थी जिससे वहां मौजूद स्टाफ ने अपने कानों में उंगलियां डाल लीं। छात्राएं करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन करती रहीं। वहीं कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल कल्पना बोहरा ने कहा कि कार्यालय के उद्घाटन में किसी सरकारी प्रतिनिधि का होना जरूरी है। काफी समझाने के बाद छात्राएं वहां से चली गईं लेकिन अब नियमित प्रदर्शन करने की धमकी भी दे गईं।
इससे पहले शुक्रवार को कॉमर्स कॉलेज में हंगामा हुआ था। कॉलेज में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह को मामले में जमकर हंगामा हुआ। एबीवीपी से जुड़े छात्रसंघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत, उपाध्यक्ष सौरभ सोनी के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज में हंगामा कर दिया। गुस्साए छात्रों ने प्रिंसिपल की अनुपस्थिति में चैंबर में पहले कुर्सी जलाने का प्रयास किया। बाद में कुर्सी को कॉलेज के मेन गेट पर टांग दिया। मेन गेट पर ही छात्रसंघ पदाधिकारियों ने अर्द्ध नग्न प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. एमके जैन से कहासुनी भी हुई। छात्रसंघ अध्यक्ष ने डा. जैन से अभद्र व्यवहार किया और उनको चूड़ियां पहनाने का प्रयास किया।