क्यों, अचानक सेक्स के लिए मचलता है मन?


अक्सर ऐसा होता है जब किसी को भी अचानक सेक्स करने की इच्छा होने लगती है। कई बार यह इच्छा इतनी तीव्र होती है कि खुद को कूल डाउन करने में वक्त लगता है। आपके मन में भी अक्सर ऐसा सवाल उठता होगा कि आखिर अचानक से ऐसे क्यों सेक्स करने की इच्छा हुई, जबकि आप तो इस बारे में कुछ सोच भी नहीं रहे हैं और ना ही ऐसा कुछ देख रहे हैं। आइए जानते हैं क्यों अचानक मन सेक्स के लिए मचल उठता है... 


दरअसल, सेक्स की इच्छा दो तरह की होती है, एक स्पॉन्टेनियस यानी अचानक से सेक्स का मन करने लगना। जबकि दूसरी होती है रेस्पॉन्सिव यानी किसी क्रिया की प्रतिक्रिया स्वरूप उत्तेजना महसूस करना। अचानक सेक्स का मन करनेवाली जो स्वभाविक इच्छा होती है यह काफी हद तक आपकी सोच, ध्यान और हॉर्मोनल चेंजेज पर निर्भर करती है। 


महिलाओं की बात करें तो पीरियड्स शुरू होने से कुछ दिन पहले और पीरियड्स के दौरान महिलाओं में सेक्स की इच्छा बहुत तीव्र होती है। जबकि पुरुषों में थॉट प्रॉसेस और इवेंट इसके लिए अधिक जिम्मेदार होते हैं। यह सब हॉर्मोन्स पर निर्भर करता है। अगर किसी के साथ ऐसा होता है कि अचानक ही सेक्स की इच्छा करने लगती है और फिर कंट्रोल करना मुश्किल होता, साथ ही यह स्थिति आय दिन रहती है तो आपको डॉक्टर की सलाह की जरूरत है। बाकि अन्य स्थितियों में यह बेहद सामान्य है।
अब बात करते हैं रेस्पॉन्सिव सेक्स डिजायर की। यह आमतौर पर तब होती है, जब आप आपने पार्टनर या लवर के साथ एकांत में होते हैं और इस इंटेशन के साथ एक-दूसरे के करीब आते हैं। तब मेल और फीमेल दोनों की ही बॉडी सेक्स की डिमांड करती है। ऐसा पोर्न देखते वक्त भी होता है। इस दौरान महिलाओं के प्यूबिक एरिया में खिंचाव होता है जबकि पुरुषों में इरेक्शन होता है।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image