लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार, सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में थीं भर्ती


ब्रीदिंग प्रॉब्लम के चलते हॉस्पिटल में ऐडमिट हुईं लता मंगेशकर की तबीयत में अब सुधार है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, उन्हें घर शिफ्ट कर दिया गया है। यह जानकारी उनकी टीम ने दी। बता दें कि सोमवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद नजदीकी हॉस्पिटल ब्रीच कैंडी ले जाया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें दोपहर में अस्पताल में ऐडमिट करवाया गया, जहां से आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। शाम तक उनकी तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें आराम करने के लिए घर भेज दिया गया। उनके एक करीबी ने नवभारतटाइम्स.कॉम को बताया, 'उन्हें वायरल इंफेक्शन हुआ है, वह ठीक हो रही हैं, वह रॉकस्टार हैं, उनको कुछ नहीं हो सकता।'


वहीं प्रफेशनल फ्रंट पर बात करें तो लता भारत के दिग्गज गायकों में से एक हैं और उन्होंने हजार से ज्यादा फिल्मों में गाने गाए हैं, इसके साथ ही लता ने 36 रीजनल भाषाओं और फॉरेन लैंग्वेजेज में भी गाने गाए हैं। उन्हें दादासाहब फाल्के, भारत रत्न, तीन नैशनल अवॉर्ड्स सहित कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। 


बता दें कि सुर कोकिला लता मंगेशकर ने सितंबर में अपना 90वां जन्मदिन मनाया और इंस्टाग्राम पर भी डेब्यू किया था। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image