महाराष्ट्र ड्रामा: 162 विधायकों के समर्थन का दावा, होटल में परेड कराएंगे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस


मुंबई
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर छिड़ी बहुमत की जंग के बीच शिवसेना ने 162 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। यही नहीं पार्टी ने 7 बजे मुंबई के हयात होटल में इन सभी 162 विधायकों की परेड कराने की बात कही है। शिवसेना के नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, 'हम सभी एक हैं और साथ हैं। ग्रैंड हयात होटल में शाम 7 बजे देखें।' संजय राउत ने अपने इस टैग में महाराष्ट्र के गवर्नर को भी टैग किया है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सभी विधायकों का एक साथ फोटो सेशन भी होगा।


संजय राउत ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें लिखा है, 'वी आर 162'। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक दरअसल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने गवर्नर को यह संदेश देने के लिए विधायकों की परेड कराने का प्लान बनाया है कि बीजेपी के विश्वास मत प्रस्ताव में असफल रहने पर उन्हें सरकार गठन के लिए बुलाया जाना चाहिए। 


फडणवीस, अजित ने पलट दी थी शपथ से बाजी
बता दें कि शनिवार को देवेंद्र फडणवीस के अचानक सीएम और अजित पवार के डेप्युटी सीएम की शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया था। दरअसल शुक्रवार की शाम को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने सरकार गठन पर सहमति की बात कही थी, लेकिन अगले ही दिन सुबह फडणवीस ने अजित पवार के साथ यह कहते हुए शपथ ले ली थी कि उन्हें पर्याप्त विधायकों का समर्थन है।


अजित पवार ने नहीं दिए एनसीपी खेमे में वापसी के संकेत'
इसके तुरंत बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा था कि अजित पवार का यह समर्थन निजी तौर पर है और हम शिवसेना और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। इसके बाद से ही अजित पवार को मनाने की कोशिशें की जा रही हैं। हालांकि अब तक उन्होंने एनसीपी कैंप में वापसी की बात नहीं की है।


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image