जयपुर। ग्रामीण जिले में चंदवाजी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मिलावटी खाद्य सामग्री बनाकर सप्लाई करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार मिलावटखोरों को गिरफ्तार किया है। बुधवार अलसुबह अलवर के मेवात क्षेत्र में तैयार मिलावटी पनीर जयपुर शहर में खपाने हेतु लाया जा रहा था। पुलिस टीम ने गैंग के कब्जे से 2 हजार किलो सिन्थेटिक पनीर की खेप व 2 पिकअप जप्त कर ली है।
पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि अलवर से भारी मात्रा में नकली पनीर जयपुर शहर व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई होने की पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ज्ञान चंद यादव को मिलावट के इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने का जिम्मा सौंपा गया।
जयपुर में इन दो दुकानों पर सप्लाई होना था नकली पनीर
एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि बुधवार को कार्यालय की क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम के एएसआई हेमराज व चंदवाजी थाने के उपनिरीक्षक अतर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने अलवर के मेवात क्षेत्र से जयपुर शहर में दादी का फाटक स्थित कोमल पनीर उद्योग व शास्त्री नगर के बरसाना पनीर भंडार में सप्लाई होने आए 2000 किलो सिंथेटिक पनीर की खेप को जप्त कर लिया।
ये है गिरफ्तार आरोपी, अलवर से सप्लाई करते थे मिलावटी पनीर
एडिशनल एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि इस गोरखधंधे में लिप्त चार शातिर मिलावटखोर अलवर जिले में थाना नौगांवा निवासी शौकत, इमरान व अब्दुल मेव तथा थाना फिरोजपुर जिला नूंह हरियाणा निवासी शरीफ है।
सिंथेटिक पनीर की जांच हेतु केंद्रीय खाद्य सुरक्षा विभाग के आयुक्त केके शर्मा को जानकारी दी गई है। जिन्होंने एक दल को कार्रवाई हेतु मौके पर भेजा। टीम ने पनीर की जांच कर सैंपल लिये। जांच दल द्वारा पनीर को सिंथेटिक पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही नष्ट किया गया।
जयपुर ग्रामीण एसपी की अपील, मिलावट खोरों के खिलाफ दें पुलिस को सूचना
पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने आमजन से अपील भी की कि इस तरह के अपराधों पर नजर रखें और पुलिस को खबर करें, ताकि मिलावट खोरी कर लोगों के स्वास्थ्य खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि सिंथेटिक खाद्य पदार्थों के उपयोग से एसिडिटी, पेट में अल्सर, लिवर व किडनी पर घातक प्रभाव के साथ कैंसर जैसे असाध्य रोग हो जाते हैं। इसलिए निगरानी रखें।