जयपुर। राज्य में 16 नवंबर को होने वाले पार्षद (सदस्य) पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए प्रदेश की 49 निकायों में 10 हजार 942 उम्मीदवारों ने किए 13 हजार 283 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अधिसूचना जारी के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। शुक्रवार को सदस्य (पार्षद) पदों के लिए नामांकन के पहले दिन 57 उम्मीदवारों ने 64 नामांकन पत्र दाखिल किए थे, दूसरे दिन 217 उम्मीदवारों द्वारा 276 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। रविवार को कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो पाए। चौथे दिन 2 हजार 953 उम्मीदवारों ने 3 हजार 571 और पांचवें दिन सर्वाधिक 7 हजार 715 उम्मीदवारों ने 9 हजार 372 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। इस तरह अब तक 2105 वार्डों में कुल 10 हजार 942 उम्मीदवारों ने 13 हजार 283 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
राजपुरोहित ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद 8 नवम्बर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। 9 नवम्बर को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 16 नवम्बर सदस्य पदों के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। सदस्य के पदों के लिए 19 नवम्बर को मतगणना करवाई जाएगी।