पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन


श्रीनगर लगातार सख्त कार्रवाई के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के शाहपुर, केरनी और कस्बा सेक्टरों में पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार को 11 बजकर 20 मिनट पर सीजफायर उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किए गए युद्धविराम उल्लंघन का भारतीय सैनिकों भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद 1 बजकर 15 मिनट पर फायरिंग बंद हुई।


बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ, इंडियन आर्मी और प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी के पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। सीआरपीएफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। 


सोपोर से अरेस्ट किया गया था आतंकी
गौरतलब है कि लश्कर के आतंकवादी दानिश चन्ना को सोपोर से गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद बीते महीने आतंकवादियों द्वारा प्रदेश में ग्रेनेड अटैक की खबर सामने आई थी। पिछले महीने 5 अक्टूबर को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग स्थित उपायुक्त कार्यालय के बाहर ग्रेनेड हमले में 14 लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा बीते महीने यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे से ठीक एक दिन पहले सोपोर में ही आतंकियों ने एक बस अड्डे को निशाना बनाया था।