जयपुर. राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) भर्ती परीक्षा-2018 का परिणाम हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा बुधवार को जारी कर दिया गया। जिसमें 197 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इस परीक्षा में टॉप 10 में इस बार 8 बेटियों ने बाजी मारी है। वहीं, दो स्थानों पर पुरूष अभ्यर्थी रहे है।
इनमें उदयपुर निवासी 21 वर्षीय मयंक प्रताप सिंह परीक्षा टॉपर रहे।जिन्होंने आरजेएस परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया। उनके माता मंजू व पिता राजकुमार सिंह पेशे से शिक्षक है। कॉलेज शिक्षा के साथ ही पहले प्रयास में मयंक ने टॉप किया।
वहीं, तनवी माथुर दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह, दीक्षा मदान ने तीसरे स्थान हासिल किया। इस परीक्षा में 499 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे। इनमें 197 अभ्यर्थी सफल हुए। जिसमें 103 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग,ओबीसी के 41, एससी के 30 और 23 अभ्यर्थी एसटी के चयनित हुए है।
गौरतलब है कि आरजेएस भर्ती 2018 के लिए 7- 8 सितम्बर को मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ था। 16 अक्टूबर को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। इसके बाद 9 नवम्बर से साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू हुई थी। मंगलवार देर रात 12 बजे तक अभ्यर्थी अपने रिजल्ट का इंतजार करते रहे। लेकिन बुधवार सुबह उन्हें परिणाम का पता चला।