राजस्थान / रेजिडेंट्स ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, 3 दिसंबर तक का दिया अल्टीमेटम


जयपुर। विभिन्न मांगों को लेकर जार्ड की ओर से शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर अस्पतालों में काम किया गया। एसआर शिप के तहत एक वर्ष सरकारी सेवाओं में देने के फैसले, सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर जार्ड ने विरोध जताया। हालांकि इससे काम बाधित नहीं हुआ।


जार्ड पदाधिकारियों ने बताया कि तीन वर्ष की पीजी के बाद एक वर्ष की एसआरशिप का अतिरिक्त सेवा का सरकार फैसला न्यायोचित नहीं है। इससे डॉक्टर्स का एक वर्ष खराब होगा। राज्य सरकार ने पीजी की फीस बढ़ा दी है जो कि गलत है। यदि तीन दिसम्बर तक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं की गई तो प्रदेशव्यापी हड़ताल की जाएगी।