जयपुर. मंगलवार शाम शहर के रेलवे स्टेशन के पास गोपालबाड़ी में एक पेंट की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की दमकल की 4 से 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दुकाम में मौजूद लोगों को पहले ही आग से बाहर निकाल लिया। जिसके कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।
जानकारी अनुसार, जहां आग लगी है उसके पास ही केमिकल की दुकान भी है। जिसके कारण फिलहाल इलाके की बिजली भी बंद कर दी गई है। आग इतनी भयानक थी कि मौके पर खड़ी चार मोटरसाइकल जलकर खाक हो गयी। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।