जयपुर। राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट आज श्री गुरूनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर जयपुर स्थित आदर्श नगर गुरूद्वारे पहुँचे, जहाँ उन्होंने माथा टेक कर देश व प्रदेश के लिए अमन, चौन एवं सुख-समृद्धि की अरदास की।
पायलट ने कहा कि श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। उन्होंने कहा कि श्री गुरूनानक देव जी ने सदैव समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के खिलाफ आवाज उठाई है और उनके सिद्धांत आज और भी ज्यादा प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि हम सबको उनके द्वारा बताये गये सिद्धंातों पर चलकर समाज में आपसी सद्भाव कायम रखने के लिए सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने लंगर प्रसादी ली तथा पंगत की सेवादारी भी की।