संजय राउत बोले- अजित पवार ने जेल जाने से बचने के लिए बीजेपी से हाथ मिलाया, शरद पवार के साथ धोखा


मुंबई
महाराष्ट्र में बीजेपी-एनसीपी के चौंकाने वाले उलटफेर के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इससे शरद पवार का कुछ लेना-देना नहीं है। अजित पवार ने शरद पवार और महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने आगे कहा कि जेल जाने से बचने के लिए अजित पवार ने बीजेपी से हाथ मिलाया है और बीजेपी सरकार बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। संजय राउत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पाप के सौदागर ट्वीट करते हुए बीजेपी और अजित पवार पर हमला बोला है।


महाराष्ट्र में रातोंरात हुए खेल के बाद मीडिया के सामने आकर संजय राउत ने कहा, 'लोगों को आमंत्रित करके क्यों नहीं शपथ ली। आपने पाप किया है, चोरी की है, महाराष्ट्र की जनता को दगा किया है। इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।' संजय राउत ने कहा सत्ता के लिए भतीजे ने चाचा को धोखा दिया। 


उद्धव और शरद पवार की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस
राउत ने आगे कहा, 'उद्धव और पवार मिलने वाले हैं, एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है। इस उम्र में शरद पवार जैसे बड़े नेता को धोखा देने की कोशिश हुई है। यह बात महाराष्ट्र को हजम नहीं होगी।जिस तरह से यह सब हुआ है पर्दे के पीछे, पैसा का दुरुपयोग करके, जनता यह पाप ठुकराए बगैर रहेगी नहीं।'

'नजरें मिलाकर नहीं बोल रहे थे अजित पवार'
संजय राउत ने कहा, 'आंखें खुलने से पहले यह पाप नष्ट होगा।' संजय राउत ने कहा, 'अजित की क्या प्रतिक्रिया है मुझे मालूम नहीं, न ही बोलने की जरूरत है। कल 9 बजे तक यह महाशय हमारे साथ बैठे थे पूरी बातचीत में शामिल थे। अचानक से गायब हो गए, मुझे उसी वक्त कुछ संदेह हुआ था। वह नजरों से नजरें मिलाकर नहीं बोल रहे थे। जो व्यक्ति पाप करने जाता है, उसकी नजर जैसे झुकती है, वैसी झुकी नजरों से बात कर रहे थे।'a


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image