संजय राउत ने किया है मेसेज, करूंगा बात: अजित पवार


मुंबई महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी सरकार बनाने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। यूं तो चुनाव से पहले शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया था, लेकिन नतीजे आने के बाद बहुमत मिलने के बावजूद उसने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। यहां तक कि रविवार को एनसीपी नेता अजित पवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने मेसेज भी किया है।

एनसीपी नेता और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने रविवार दोपहर को बताया कि उनके पास शिवसेना सांसद संजय राउत का मेसेज आया है। उन्होंने बताया, 'मुझे कुछ देर पहले संजय राउत का मेसेज आया है। मैं एक मीटिंग में था इसलिए जवाब नहीं दे पाया। चुनाव के बाद पहली बार उन्होंने मुझसे संपर्क किया है। मुझे नहीं पता उन्होंने मुझे क्यों मेसेज किया है। मैं कुछ देर में उन्हें कॉल करूंगा।'


बता दें कि इससे पहले राउत ने बीजेपी के बिना दूसरे विकल्‍पों से सरकार बनाने की संभावना की ओर संकेत किया था। रविवार को संजय राउत ने 170 से 175 विधायकों का समर्थन होने की बात कही। साथ ही जोड़ा कि शिवसेना बीजेपी से केवल मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगी। उन्होंने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में लिखा था- 'बीजेपी बहुमत साबित करने में नाकाम होगी तब दूसरी बड़ी पार्टी होने के नाते शिवसेना सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। एनसीपी के 54, कांग्रेस के 44 और अन्य की मदद से बहुमत का आंकड़ा 170 तक पहुंच जाएगा। शिवसेना अपना खुद का मुख्यमंत्री बना सकेगी।'