श्रीगंगानगर से फलौदी जा रहे दो बाइक सवारों को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मारी, दोनों की मौत

लूणकरणसर। बाइक से श्रीगंगानगर से फलौदी जा रहे दो युवकों को एनएच 62 पर लूणकरणसर में उरमूल ट्रस्ट के पास ट्रेक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई और ट्रेक्टर ट्राली का चालक मौके से फरार हो गया। सीओे लूणकरणसर गिरधारीलाल ढाका ने बताया कि श्रीगंगानगर के जैतसर में चक 2जीएचएम गुडली निवासी रूपाराम पुत्र अर्जुनराम मेघवाल (35) और श्रवणकुमार पुत्र जैसाराम मेघवाल (40) बाइक से गांव से फलौदी की ओर जा रहे थे।


एच 62 पर लूणकरणसर में उरमूल ट्रस्ट के पास सामने से आ रही ट्रेक्टर ट्राली के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रेक्टर ट्राली चालक गाड़ी भगा ले गया। इत्तला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अज्ञात ट्रेक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसका पता लगाया जा रहा है।