नई दिल्ली महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रही खींचतान के बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद माना जा रहा था कि शिवसेना को समर्थन के मुद्दे पर कांग्रेस और एनसीपी अपना पत्ता खोल सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सोनिया से मुलाकात के बाद पवार से जब महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी बीजेपी और शिवसेना की है।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उनके पास जरूरी नंबर नहीं है और सरकार बनाने की जिम्मेदारी बीजेपी- शिवसेना की है। उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि वे (बीजेपी-शिवसेना) क्या करते हैं। हमने किसी से कोई बात नहीं की। हमने न शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की न उन्होंने कोई प्रस्ताव दिया या हमने दिया है।
पवार से जब यह पूछा गया कि बीजेपी-शिवसेना के बीच चल रही रस्साकशी क्या नूरा-कुश्ती या सौदेबाजी का विवाद है तो उन्होंने कहा कि नहीं। एनसीपी चीफ ने कहा कि उन्हें दोनों के बीच मामला सीरियस दिख रहा है। क्या शिवसेना उनके लिए अछूत है, इस सवाल का उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास नंबर ही नहीं हैं, हम क्या करेंगे। शिवसेना ने उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं दिया है।