सोशल मीडिया पर डाली थी हथियारों के साथ फोटो, देशी कट्‌टा व कारतूस सहित युवक गिरफ्तार


जयपुर. सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो व कमेंट्स अपलोड कर दशहत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस का एक्शन जारी है। ऐसे ही एक युवक को सांगानेर सदर थाना पुलिस ने गुरूवार को पीछा कर धरदबोचा। उसे गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। डीसीपी योगेश दाधीच ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नरेश कुमार नामा उर्फ विक्की (24) निवासी नया बास भारोली, तहसील बयाना, जिला भरतपुर है। वह सांगानेर सदर इलाके में एक युवती को भगाने के मामले में भी फरार चल रहा है। वह पिछले लंबे अरसे से सांगानेर सदर इलाके में रह रहा है।


गत दिनों ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने वालने युवकों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इनमें आरोपी नरेश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियार के साथ फोटो शेयर कर रखा था।


पुलिस का मानना है कि आरोपी नरेश कुमार किसी वारदात को भी अंजाम दे सकता है। ऐसे में सांगानेर सदर थानाप्रभारी हरिपाल सिंह राठौड़ के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने नरेश कुमार के घर पर दबिश मारी। जिसमें वह भाग निकला। तब कांस्टेबल राजेश चौधरी व कांस्टेबल जगदीश ने काफी दूर पीछा कर आरोपी नरेश कुमार को धरदबोचा। बाद में, तलाशी में हथियार बरामद होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।