स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए शौचालयनिर्माण का भुगतान करने की एवज में रिश्वत लेते कंप्यूटर ऑपरेटर रंगे हाथ गिरफ्तार


धौलपुर. जिले के बांडी तहसील में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरूवार को पंचायत समिति ऑफिस में दो हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए संविदारत कम्प्यूटर ऑपरेटर पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।


रिश्वत की यह रकम परिवादी से स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए शौचालय के निर्माण लागत के तहत सरकार से मिलने वाली सहायता राशि का भुगतान करने की एवज में ली। परिवादी ने एसीबी धौलपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी।


जिसमें बताया कि उसे शौचालय निर्माण के लिए 12-12 हजार रूपए लेने थे। इसके लिए पंचायत समिति, बांडी में आवेदन किया था। लेकिन इस रकम का भुगतान करने के लिए वहां संविदारत कंम्प्यूटर ऑपरेटर पुष्पेंद्र सिंह ने 2 हजार रूपए की रिश्वत मांगी।


शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी धौलपुर की टीम ने गुरूवार को ट्रेप रचा। जिसमें कंम्प्यूटर ऑपरेटर पुष्पेंद्र सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उससे रिश्वत की रकम बरामद कर ली।


DBApp