स्वयंभू बाबा नित्यानंद ने विडियो जारी कर खुद को बताया निर्दोष


नई दिल्ली
पूर्व शिष्य की चार नाबालिग बेटियों के गायब होने के मामले में फंसे स्वयंभू बाबा नित्यानंद ने शुक्रवार को एक विडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया। नित्यानंद ने विडियो में कहा, 'मुझे फंसाया जा रहा है। यह तथ्य है कि मैं कोई मनगढ़ंत जानकारी नहीं दे रहा हूं।'


उल्लेखनीय है कि नवंबर की शुरुआत में तमिलनाडु के रहने वाले नित्यानंद (41) के एक पूर्व शिष्य ने अहमदाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत की थी कि नित्यानंद के आश्रम में रह रहीं उनकी चार बेटियां लापता हैं। अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने नित्यानंद और उसके फॉलोअर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।


इसके बाद गुरुवार को गुजरात में चल रहे एक आश्रम से दो फॉलोअर्स को अरेस्ट किया गया था और उनसे नाबालिग लड़कियों की गुमशुदगी के बारे में पूछताछ की गई थी। उसी वक्त नाबालिग बच्चियों का विडियो सामने आया जिसमें वे दावा कर रही हैं कि वे आश्रम नहीं छोड़ना चाहती थीं। नित्यानंद के एक पूर्व विदेशी शिष्य ने विडियो जारी कर दावा किया था कि इस स्वयंभू बाबा का आश्रम लोगों का ब्रेनवॉश करता है और उसे खतरे के रूप में देखना चाहिए। 


उधर, पूछताछ के दौरान पुलिस ने एक लड़की का बयान लिया जिसने बताया कि शिष्यों को रात में कभी भी उठा दिया जाता है और उन्हें जूलरी पहनाई जाती है। उनसे स्वामी के प्रमोशनल विडियो के लिए डांस कराया जाता है। इस लड़की से बातचीत से पता चलता है कि जो नाबालिग इस आश्रम में आते हैं उन्हें मानिसक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।


तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में पैदा हुए नित्यानंद ने नित्यानंद ध्यानपीटनम की स्थापना की थी। इस ट्रस्ट के पास मंदिर, आश्रम और गुरुकुल हैं। और ये सिर्फ भारत में ही सीमित नहीं, बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं। पिछले दशक में नित्यानंद अपने सेक्स टेप और रेप के आरोपों के कारण विवाद में आया था।