जयपुर. राजधानी में दो दिन पहले एक टैक्सी चालक का अपहरण कर बंधक बनाने और उसकी गाड़ी को लूटने की हुई वारदात के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को पीछा कर सीकर से गिरफ्तार कर लिया। अपहरणकर्ताओं के कब्जे से लूटी गई कार भी बरामद कर ली गई है।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश दाधीच ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रदीप जाट (25) निवासी गांव कोराई, खंडेला सीकर हाल शिव विहार कॉलोनी, मुहाना जयपुर है। इसके अलावा दूसरा आरोपी कृष्ण चौधरी उर्फ कृश उर्फ किशन जाट (20) निवासी शिव विहार कॉलोनी, मुहाना जयपुर है।
जबकि तीसरा आरोपी मनीष जाट (19) गांव पंवालिया थाना मुहाना जयपुर है। वहीं, फरार चौथे आरोपी की तलाश जारी है। डीसीपी दाधीच ने बताया कि गिरफ्तार कृष्ण चौधरी उर्फ कृश के खिलाफ चोरी व नकबजनी के 3 केस दर्ज है। प्रदीप जाट के खिलाफ नकबजनी के 2 और मनीष के खिलाफ लूट का एक मुकदमा पहले से दर्ज है।
यह कार्रवाई एसीपी मानसरोवर प्रोबेशनर आईपीएस ऋचा तोमर और मुहाना थानाप्रभारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में गठित एएसआई गोपाल लाल, कांस्टेबल रामकरण व राजेंद्र सिंह की टीम ने की।जिन्होंने बदमाशों का 12 घंटे तक लगातार पीछा कर सीकर जिले के रानोली कस्बे से धरदबोचा और लूटी गाड़ी बरामद कर ली।
मानसरोवर एसीपी प्रोबेशनर आईपीएस ऋचा तोमर ने बताया कि 1 नवंबर की रात को चांदमा कला, फागी तहसील निवासी रामजीलाल सैनी ने मुहाना थाने में सूचना दी कि वह अपने गांव टैक्सी गाड़ी से जा रहा था। रात करीब 10 बजे गांव टीलावाला के पास चार अज्ञात बदमाशों ने उसे ईशारा कर रूकवाया।
इसके बाद वे लिफ्ट के बहाने कार में बैठ गए। बदमाशों ने कुछ दूर आगे टैक्सी चालक रामजीलाल से मारपीट कर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद टीलावाला के समीप जंगलों में उसे पटक दिया और कार लूटकर फरार हो गए। अपहरण व कार लूट की सूचना पर पुलिस टीम ने पड़ताल शुरु की और बदमाशों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।