तेज रफ्तार ट्रक पलटा, बाइक सवार दबे, महिला ने मौके पर ही तोड़ा दम


भरतपुर। शहर में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई तथा उसका भतीजा गंभीर घायल हो गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अखंड तिराए का है जहां एक तेज गति से जा रहा ट्रक मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बाइक सवार एक महिला व पुरुष ट्रक के नीचे दब गए।


अचानक हुई घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तब तक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहां पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलवाई। क्रेन के आने पर ट्रक को सीधा कराया गया फिर दोनों को निकाला गया। हालांकि तब तक विजय कुमारी महिला की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। वही राजस्थान रोडवेज कर्मचारी किशोर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है।


उसे जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया। किशोर सिंह अरोरा हॉस्पिटल के सामने रहते हैं और वे अपने दूसरे मकान कंजौली लाइन के पास से अपनी चाची को मोटरसाइकिल पर लेकर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।