मदनगंज किशनगढ़). जिले के रुपनगढ़ थाना क्षेत्र में किशनगढ़ रोड पर बुधवार सुबह सवारियों से भरी जीप को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक जने की मौत हो गई और 7 घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। घायलों को राजकीय अस्पताल रुपनगढ़ और किशनगढ़ राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी जीप सुबह 9 बजे किशनगढ़ आ रही थी। किशनगढ़ रोड पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने जीप को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक सवारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। भीड़ ने घायलों को राजकीय अस्पताल रुपनगढ़ पहुंचाया। जहां से गंभीर घायल को किशनगढ़ के यज्ञनारायण अस्पताल रेफर किया गया।
सूचना पर रूपनगढ़ थाना प्रभारी सुनील सिंह बेड़ा ने पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जिसके बाद मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। हादसे के बाद मौके पर लगे जाम को भी पुलिस ने खुलवाया।