ट्रक से भिड़ंत के बाद कार में लगी आग, तीन जनों की मौत


जोधपुर. बाड़मेर-जोधपुर सड़क मार्ग पर मंगलवार सुबह पचपदरा के भांडियावास गांव के समीप एक सड़क हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। नाकोड़ा मंदिर से जोधपुर आ रही एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर लगने के पश्चात कार में आग लग गई। कार में आग बहुत तेजी से फैली और इसमें फंसे लोगों को बाहर निकलने का अवसर तक नहीं मिल पाया। जोधपुर के तीन व्यक्ति मंगलवार सुबह नाकोड़ा जैन तीर्थ में दर्शन कर वापस लौट रहे थे। पचपदरा के समीप भांडियावास से पहले सुबह करीब साढ़े सात बजे उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। आमने-सामने तेज रफ्तार से टक्कर लगने से कार पूरी तरह से ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई।



टक्कर लगने से इसमें सवार तीन जने बुरी तरह से जख्मी होने के साथ अंदर ही फंस गए। कार में आग बहुत तेजी से फैली। वहां से निकलने वाले अन्य वाहन चालकों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। थोड़ी देर में बालोतरा से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. इसके बाद कार में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला गया तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। तीनों की पहचान जोधपुर निवासी नवरतन जैन(42), महेन्द्र कोठारी(40) व राहुल धारीवाल(30) के रूप में हुई। जोधपुर में व्यापार करने वाले ये तीनों पूर्णमासी को नाकोड़ा मंदिर करने गए थे।