जयपुर। सांगानेरी गेट पर ऑटो पार्ट दुकानदार को विदेशी करेंसी देने का झांसा देकर 3.70 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित आमेर रोड स्थित गोविंद नगर पश्चिम निवासी सलीमुद्दीन ने मंगलवार को भट्टा बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
थानाधिकारी शिव नारायण ने बताया कि पीड़ित सांगानेरी गेट के पास ऑटो पार्ट की दुकान चलाता है। वहां बुधवार को दो लड़के उनकी दुकान पर आए जिनके पास दुबई करेंसी के नोट थे। लड़कों ने दुकानदार से कहा इसे चलवा दो हमारे पास ऐसे बहुत सारे नोट है। लड़कों ने खुद का नाम अब्दुल व शोएब बताया और भट्टा बस्ती संजय नगर में रहने की बात कही।
दुकानदार भी नोटों के लालच में आकर लड़कों के कहे अनुसार 3.70 लाख रुपए लेकर भट्टा बस्ती पहुंच गया। वहां बदमाश पीड़ित से पैसे लेकर एक पैकेट थमाकर बोले, दो मिनट यहां रुको हम ये पैसे रखकर आते हैं। उसके बाद दोनों लड़के मोबाइल स्विच ऑफ करके भाग खड़े हुए। मोबाइल नंबर व घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।