विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का आगाज, देश-विदेश से पहुंचे सैलानी; पशुओं की मंडी सज कर तैयार


पुष्कर.  अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले का सोमवार को रंगारंग आगाज हो गया। मेले में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं। सोमवार को सबसे पहले पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना की गई। फिर मेला स्टेडियम पर ध्वजारोहण किया गया। मेले में ग्रामीणों और विदेशी पर्यटकों के बीच चक दे राजस्थान फुटबॉल मैच खेला जाएगा।



मेला मजिस्ट्रेट देविका तोमर ने बताया कि सोमवार शाम को पुष्कर के 52 घाटों पर दीपदान के साथ महाआरती होगी। वहीं, धार्मिक मेला (पंचतीर्थी स्नान) 8 नवंबर को कार्तिक एकादशी स्नान से शुरू होगा। समापन 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होगा। मेले में साढ़े चार हजार से अधिक पशु पहुंचे
पुष्कर पशु मेले में पशुओं की मंडी सज कर तैयार हो गई। रेतीले धोरों के एक छोर में जहां ऊंटों का बाजार सजा है। दूसरी ओर घोड़े की मंडी सजी है। जहां बीते करीब एक सप्ताह से पशु व पशुपालक पहुंच गए हैं। अब तक मेले में विभिन्न प्रजाति के साढ़े चार हजार से अधिक पशु पहुंच गए है तथा इनकी आवक जारी है। 


पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अरोड़ा बताया कि मेले में रविवार की शाम तक विभिन्न प्रजाति के 4 हजार 574 पशुओं की पहुंच दर्ज की गई। मेले में आए पशुओं में सर्वाधिक 2 हजार 580 ऊंट वंश, 1923 अश्व वंश, 32 गौवंश, 39 भैंस वंश शामिल है।