21 घंटे बाद लाल कोठी इलाके से पकड़ा गया पैंथर, ट्रेंकुलाइज किया गया


जयपुर. करीब 21 घंटे बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर को पकड़ लिया। पैंथर लाल कोठी इलाके में एक घर में बैठा था। टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज किया। जिसे लालकोठी इलाके के ग्रैटर कैलाश कॉलोनी में डॉक्टर रामजीलाल कुमावत के घर पकड़ा गया। फिलहाल पैंथर को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। 


इससे पहले शुक्रवार सुबह पैंथर एसएमएस स्टेडियम के पीछे नजर आया था। बाद में लालकोठी इलाके में देखा गया। यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान पैंथर ने एक वनकर्मी पर हमला कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पैंथर के डर के चलते शुक्रवार को एसएमएस स्कूल और सुबोध कॉलेज में छुट्‌टी कर दी गई थी। 


शुक्रवार सुबह 8 बजे पैंथर वहीं पास ही स्थित आरजे-14 रेस्टोरेंट में घुस गया था। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन चला रही हैं। पुलिस ड्रोन से पैंथर की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।