3 हजार की रिश्वत लेते हैडकांस्टेबल पकड़ा, एक माह में थाने पर दूसरी कार्रवाई


अलवर. सवाई माधोपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह बौंली थाने के हैडकांस्टेबल सोहनलाल मीणा को 3 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया। इस दौरान सोहनलाल ने एसीबी की टीम की पकड़ से भाग निकला। जिसे कुछ दूरी पर ही अस्पताल के पास दबौच लिया गया। एसीबी डिप्टी अमर सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


परिवादी के अनुसार, बौंली थाने के हैड कांस्टेबल सोहनलाल मीणा ने उससे मारपीट के एक मामले में कार्रवाई करने के लिए 3 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत उसने एसीबी को की। सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर एसीबी ने गुरुवार सुबह कार्रवाई को अंजाम लिया। फिलहाल टीम आरोपी हैडकांस्टेबल से पूछताछ करने में जुटी है। एक माह के अंदर बौंली थाने पर की गई ये दूसरी कार्रवाई है। करीब एक माह पहले इसी थाने के सब इंस्पेक्टर हरभान सिंह को भी 3 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया था।