आज जरूर लगवा लें FASTag नहीं तो कल से देना होगा दोगुना टोल


नई दिल्ली
दिसंबर का महीना तेजी से गुजर रहा है और नए साल के स्वागत की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। इस मौके पर हर कोई अपने दोस्त और परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद करते हैं। आप भी अगर लॉन्ग ड्राइव की प्लानिंग कर रहे हैं तो उससे पहले फास्टैग (FASTag) लगाना नहीं भूलें। 15 दिसंबर यानी रविवार से फास्टैग के बिना दोगुना टोल देना होगा।


अगर आपकी गाड़ी में फास्टैग नहीं लगा है तो टोल प्लाजा पर आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। पहले फास्टैग लगाने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर थी, जिसे बढ़ाकर 14 दिसंबर तक कर दिया गया था। 15 दिसंबर से बिना फास्टैग वाली गाड़ियों के लिए एक सिंगल लेन होगी और दूसरी लेन से गुजरने पर दोगुना टोल भरना होगा।


क्या है फास्टैग?
फास्टैग टोल टैक्स कलेक्शन के लिए प्रीपेड रिचार्जेबल टैग्स है, जिससे टोल टैक्स ऑटोमेटिक पेमेंट हो जाता है। ये सामान्यतया आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपका होता है। अगर आपके वाहन में फास्टैग है तो टोल पर टैक्स देने के लिए आपको अपने वाहन को रोकने की जरूरत नहीं होगी। जैसे ही वाहन टोल प्लाजा से गुजरेगी, आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपके फास्टैग से लिंक्ड बैंक अकाउंट/प्रीपेड वॉलेट से टोल टैक्स अपने आप कट जाएगा। ऐक्टिवेटेड फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID)टेक्नॉलजी पर काम करता है। इसके अलावा, फास्टैग में कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती और जबतक ये खराब नहीं होते, तबतक यह टोल प्लाजा पर रीडेबल होता है।

कहां मिलेगा फास्टैग?
फास्टैग रेडियो फ्रिक्वेंसी टैग की तरह है, जिसे गाड़ी की साइड स्क्रीन पर लगाया जाता है। इसे समय-समय पर रिचार्ज कराया जा सकता है। इसके लगे रहने का फायदा यह है कि गाड़ी के टोल प्लाजा से होकर गुजरने के दौरान इस टैग के जरिए टोल पर गाड़ी की पहचान हो जाती है। जितना टोल पेमेंट देना होता है, उतनी राशि उस टैग के जरिए खुद से ही कट जाती है। यानी टोल पर रुकने की जरूरत नहीं होती है।


टोल फ्री नंबर पर दर्ज कर सकते हैं शिकायत?
एनएचएआई के 1033 टोल फ्री नंबर से फास्टैग की जानकारी ली जा सकती है।
इस नंबर पर फास्टैग से संबंधित शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है
8 से 14 नवंबर तक टोल फ्री नंबर में 5653 शिकायतें मिलीं हैं।
इन शिकायतों में से 5301 को हल कर लिया गया है।
28,376 केंद्र बनाए गए हैं फास्टैग की बिक्री के लिए देश में
23 बैंकों को फास्टैग सुविधा से जोड़ा गया है

फास्टैग कहां मिल सकते हैं?
राज्य के आरटीओ ऑफिसों में फास्टैग मिल रहे हैं
शॉपिंग साइट्स से ऑनलाइन फास्टैग खरीद सकते हैं
माई फास्टैग ऐप (MYFASTag App) से जानकारी मिल जाएगी कि कहां से फास्टैग लिया जा सकता है।
ऐप के जरिए इसे ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है।
दिल्ली एनसीआर के 50 पेट्रोल पंपों से भी फास्टैग खरीदा जा सकता है।

इन बातों का रखें ख्याल
- आप एक वाहन के लिए एक से अधिक फास्टैग नहीं रख सकते। आपको अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग फास्टैग रखना होगा।

- IHMCL की वेबसाइट के मुताबिक, 'अगर आप टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं तो आप फास्टैग के जरिये भुगतान किए जाने वाले टोल टैक्स में छूट की सुविधा उठा सकते हैं। ऐसे मामले में आपको बैंक तथा नजदीकी पीओएस लोकेशन में रेजिडेंस प्रूफ जमा कराना होगा, ताकि यह वेलिडेट हो सके कि आप टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं। अड्रेस वेरिफाइ हो जाने पर आप टोल प्लाजा पर अपने वाहन को मिलने वाले फास्टैग के जरिये छूट का फायदा उठा सकते हैं।'


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image