आनासागर के किनारे 7 कौवे मृत मिले, अब तक शवों की संख्या 39 पहुंची


अजमेर. आनासागर के किनारे मरने वाले कौवों की संख्या 32 से बढ़कर 39 हो गई। सोमवार को 7 कौवे मृत मिले। जिसमें से एक कौवे का शव पुराना बताया जा रहा है। सभी मृत कौवे को जांच के लिए ले जाया गया है। वहीं,  मौत के कारणों को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि कई शव तो कुत्ते उठा ले गए।


रविवार को 2, शुक्रवार काे 19 व शनिवार काे 11 काैवे मृत मिले


सांभर झील में हजारों पक्षियों की मौत के आनासागर में कौवों और मछलियों की मौत से दो दिन से प्रशासनिक अमले में खलबली मची हुई है। कौवों के मरने का सिलसिल शुक्रवार से शुरू हुआ था। शुक्रवार को आनासागर किनारे 19 कौवे मृत मिले थे। इसके अगले दिन शनिवार को 11 कौवे और मरे थे। रविवार को शाम तक दो और कौवों के शव मिलने की सूचना वन विभाग को मिली। हालांकि यह शव दो दिन पुराने बताए जा रहे हैं। यानी इनकी मौत भी शुक्रवार को ही हो गई थी। इन कौवों में बदबू और कीड़े पैदा हो गए थे।


अलग-अलग लैब में जांच को भेजा 


डीएफओ सुदीप कौर ने शुक्रवार को ही दो अलग-अलग लैबों में विसरा जांच के लिए सैंपल भेजा। एक कर्मचारी पांच कौवे लेकर स्टेट लेब जयपुर और पांव कौवे सेंट्रल लैब भोपाल में सैंपल के बतौर भेजे गए। शेष 20 कौवों को दफनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें पशु चिकित्सक डॉ. प्रफूल माथुर, सिविल लाइन थाने के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह के अलावा वन विभाग के रेंजर, वनपाल और वन रक्षक भी शामिल हैं।


परिंदों के व्यवहार पर नजर
वन विभाग की टीम ने रविवार काे आनासागर के चाराें तरफ और आसपास के इलाकाें का जायजा भी लिया। अन्य पक्षियाें के व्यवहार पर भी नजर रखी। लवकुश गाॅर्डन और फाॅय सागर के आसपास भी वन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया है।


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image