अंडरपास में कार पानी में फंसी, जान पर बन आई तो मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगे


सीकर। सीकर जिले में खंडेला के अंडरपास में शुक्रवार को एक कार फंस गई। अंडरपास में बरसात का पानी भरा हुआ था। कार आधी पानी में डूब गई। ड्राइवर की काफी कोशिश के बाद भी कार आगे नहीं बढ़ी। जान पर बनती देख कार में सवार तीन लोग मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगे।


कार में पानी भर गया और वह पानी में तैरने लगी। दरअसल कार सवार लोगों को अंडरपास में भरे पानी की गहराई का अहसास नहीं था। अंडरपास में चार-पांच फीट पानी था। काफी प्रयास के बार भी सफलता नहीं मिली तो कार सवार लोग चीखने-चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर आस-पास मौजूद ग्रामीण मदद को आए। ग्रामीण ट्रैक्टर को लाए। ट्रैक्टर को ग्रामीण कार के पास ले गए और कार में सवार तीनों लोगों को बचाया। कार सवारों को ट्रैक्टर पर चढ़ाया गया और पानी से बाहर निकाला गया। फिर ट्रैक्टर को पानी में ले जाकर रस्सी से कार को बांधा गया और बाहर खींच कर लाया गया।


अंडरपास में पानी भरने से नीमकाथाना-डाबला मार्ग बंद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि तेज बरसात होते ही अंडरपास में पानी भर जाता है। इसे सही करवाने के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों को कहा गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। यहां पहले भी कई बार वाहन फंस चुके हैं। एक बार तो स्कूल बस ही फंस गई थी। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को यहां से निकाला था। उल्लेखनीय है कि यहां गुरुवार को अच्छी बरसात हुई जिससे अंडरपास में पानी भर गया।