बारां. शहर के दीनदयाल के पास काबरा जी वकील की गली में एक अधजले शव के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह जैसे ही लोगों को शव होने का पता चला लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। सुबह 10 बजे करीब शव मिलने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी महावीर प्रसाद शर्मा, कोतवाली सीआइ राजेंद्र कुमार मीना भी जाप्ते के साथ पहुंचे। जिसने शव के शिनाख्त के काफी प्रयास किए, लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो पाई।
पुलिस को प्रथम दृष्टया शव किसी नशे के आदी व्यक्ति का लग रहा है , शव के पास नशे की गोलियां, इंजेक्शन और आग जलाने के लिए मोमबत्ती भी मिली है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले को हत्या और आत्महत्या हर तरह के पहलू से सोच कर जांच कर रही है। फिलहाल शव को जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा दिया है।
शहर के मुख्य बाजार के पीछे शौचालय के पास इस तरह अधजले शव मिलने की घटना ने लोगों के मन मे सनसनी पैदा कर दी है । यह घटना की सूचना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई जिससे लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा रही।