बस चालक ने ब्रेक लगाए, 70 की स्पीड में आ रही रोडवेज ने पीछे से टक्कर मारी, 25 घायल


सीकर. जोधपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस के चालक ने मंगलवार को सवारियां उतार रही निजी बस काे पीछे से टक्कर मार दी। रघुनाथपुरा बस स्टैंड के पास हुए हादसे में दाेनाें वाहनाें में सवार 25 सवारियां घायल हाे गईं। 19 काे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, 6 घायलाें की हालत नाजुक हाेने पर एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि निजी बस खूड़ से सीकर आ रही थी, जबकि जाेधपुर डिपाे की राेडवेज बस जाेधपुर से दिल्ली जा रही थी।


हादसे में विजयपुरा खूड़ के निजी बस मालिक माेटाराम ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। निजी बस मालिक ने बताया कि उसका चालक बस लेकर खूड़ से सीकर जा रहा था। रघुनाथपुरा बस स्टेंड के पास बस चालक ने सवारियाें काे उतारने के लिए गाड़ी राेकी ताे राेडवेज बस चालक ने तेज गति से बस चलाते हुए खड़ी बस काे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस दाे बार पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के पीछे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि राेडवेज के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हाे गया था। घटना के बाद दाेनाें वाहनाें काे क्रेन के जरिए सड़क से हटावाया गया।


यात्रियों की जुबानी...तेज धमाके के साथ बस पलटी ताे आंखाें में छा गया अंधेरा..
निजी बस में सवार बुरड़काें की ढाणी तन भीमा के जूथाराम व उनकी पत्नी माेहिनी देवी के अनुसार वे दाेनाें अपने भांजे की बीमार पत्नी से मिलने लाेसल से मूंडवाड़ा आ रहे थे। बस रुकते ही अचानक पीछे से एक बस आकर टकराई ताे तेज धमाका हुआ बस दाे बार पलटी खा गई। इससे बस में सवार सभी यात्री एक दूसरे पर आ गिरे और आंखाें के आगे अंधेरा छा गया। इसके बाद वे दाेनाें बेहाेश हाे गए। जूथाराम के पैर और मोहिनी देवी के सीने में चाेट आई है।


मरीज करते रहे इंतजार 
घटना के बाद एसके अस्पताल में घायलाें की चीख पुकार मच गई। अचानक बड़ी संख्या में घायल पहुंचे ताे डाॅक्टर और नर्सिंग स्टाफ के भी हाथ-पांव फूल गए।


घायलों में ये शामिल 
सदर थाने के हैडकांस्टेबल पूर्णमल यादव ने बताया कि एसके अस्पताल में भर्ती हाेने वाले छह घायलाें में एक 15 साल की जांचास की बालिका राजकुमारी, चिड़ासरा का लालचंद, पुरा छाेटी की चंपा, लाेसल का लक्ष्मण व लक्ष्मणगढ़ की उम्मेद कंवर व खूड़ की अनिता देवी शामिल हैं।


इन्हें किया डिस्चार्ज 
कंवरपुरा की सुमन, खानड़ी का सुभाषचंद सैनी, शेषमा की ढाणी तन भीमा की माेहिनी देवी, लाेसल के दीपक स्वामी, डूंडलाेद के लक्ष्मीकांत पारीक, नुअा के माेहम्मद अशरफ, बाबू खां, सिकंदर व कांकरा दांतारामगढ़ के मुकेश कुमार, मौलासर की दीप कंवर, जाखल की साेनल, नागाैर की शांतिदेवी, लाेसल की संताेष, डीडवाना के फैजल अली, झुंझुनूं के समीर, नागाैर की रूकमा, कुशलपुरा के हरि सिंह, बुरड़का की ढाणी जूथाराम व नवलगढ़ राेड की सुनीता काे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


हादसे में मौत की उड़ी अफवाह 
हादसे की सूचना के बाद अफवाह उड़ी की राेडवेज व निजी बस की टक्कर में कई लाेग मारे गए। इस पर तुरंत तीन एंबुलेंस काे रवाना किया गया और सदर थानाधिकारी विजय सिंह सहित लाेसल थानाधिकारी घासीराम काे भी भिजवाया गया। इसके अलावा शहर काेतवाल कन्हैयालाल काे स्थिति संभालने के लिए एसके अस्पताल तैनात किया गया था।