बिहार: रेप से बचकर भागी दलित नाबालिग को पुलिस की सुरक्षा के बीच ही मारी गोली


रोहतास
दुष्कर्म का प्रयास कर रहे आरोपियों से बचकर भागी एक दलित नाबालिग को गोली मार दी गई। मामला बिहार के रोहतास जिले में राजपुर पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले एक गांव का है। पीड़िता को कथित रूप से उन चार युवकों के साथियों ने गोली मारी थी जिन्होंने रविवार को उसका रेप करने की कोशिश की थी। हैरानी वाली बात यह है कि पीड़िता को पुलिस की सुरक्षा मिली हुई थी, बावजूद इसके घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।


स्थानीय पुलिस ने बताया, 'रविवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था जिन्होंने नाबालिग के साथ रेप की कोशिश की थी। घायल युवती को जमुहर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। नाबालिग को वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस दल की मौजूदगी के बावजूद भी गोली मार दी गई। इससे बिहार में एक बार फिर महिला सुरक्षा की बहस तेज हो गई है।

गुस्साए ग्रामीणों ने जलाया आरोपी का घर
रविवार को नाबालिग के साथ गैंगरेप की कोशिश के बाद उसे पुलिस सुरक्षा दी गई थी। गुस्साए ग्रामीणों ने अगले दिन एक आरोपी का घर जला दिया था। पीड़िता के पिता ने तीन लोगों का नाम लिया, हालांकि गोली मारने की घटना पर किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।


रेप की कोशिश में गांव में फैला तनाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवकों द्वारा रेप के प्रयास से पूरे गांव में तनाव फैल गया। विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आरोपियों के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। रोहतास के एसपी सत्यवीर सूचना पाकर गांव पहुंचे और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। पुलिस ने कहा, 'सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और उसी दिन नाबालिग की मेडिकल जांच भी हुई थी। धारा 164 सीआरपीसी के तहत पीड़िता का कोर्ट में बयान भी दर्ज कर लिया गया है।'


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image