बुलेट से पटाखे जैसी आवाज निकालना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा 32 हजार का चालान, बाइक जब्त


जींद
हरियाणा के नरवाना में सड़कों पर बुलेट मोटरसाइकल से पटाखे जैसी आवाज निकालकर इलाके में दहशत फैलाना दो युवकों को भारी पड़ गया। यातायात पुलिस ने चालक का 32 हजार रुपये का चालान काटकर मोटरसाइकल को जब्त कर लिया। यातायात सिपाहियों ने तेजी से भाग रहे चालकों का दूर तक पीछा किया और पकड़े जाने पर उनका चालान काट दिया।


यातायात पुलिस के प्रभारी एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो युवक शहर के अंदर काफी समय से बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकाल रहे थे। यातायात पुलिस से लोगों ने इसकी शिकायत की।

सुशील ने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल चालक तेजी से बाइक भगाते हुए पुराना बस स्टैंड की ओर गए। इसके बाद उन्होंने सिपाही संजय कुमार को साथ लेकर उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर 32 हजार रुपये का चालान काट दिया और मोटरसाइकल भी जब्त कर ली।

जुर्माने की राशि में भारी बढ़ोत्‍तरी
बता दें कि देश भर में ट्रैफिक नियमों का उल्‍लंघन करने पर जुर्माने की राशि में भारी इजाफा कर दिया गया है। कई शहरों में बाइक और कार सवारों को जुर्माने के रूप में बड़ी रकम चुकानी पड़ी है। जुर्माने की बढ़ी राशि को लेकर खूब विरोध भी जताया जा चुका है।