हाइवे पर बेकाबू हुआ ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़कर 108 एंबुलेंस से टकराया, दो जनों की मौत, तीन घायल


उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब चार बजे तेज रफ्तार ट्रेलर बेकाबू होकर डिवाइढर पर चढ़ गया और फिर सड़क के दूसरी तरफ सामने से आ रही 108 एंबुलेंस से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में एंबुलेंस में सवार दो जनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस सवार दो जने गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद काफी संख्या में इकट्‌ठा हुए लोग मदद में जुट गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।


इसके बाद टक्कर से क्षतिग्रस्त ट्रेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर को मशक्कत कर जिंदा बाहर निकाल लिया। लेकिन एंबुलेंस के केबिन में फंसे दो जनों को सकुशल नहीं बचा सके। सूचना मिलने पर एसडीएम जितेंद्र कुमार पांडे, तहसीलदार विमलेंद्र सिंह राणावत व गोगुंदा थानाप्रभारी मदन सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मृतकों में करीब 16 वर्षीय एक नाबालिक और एक अन्य व्यक्ति है। दोनों शवों और घायलों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है। इससे उनकी पहचान नहीं हो सकी। 


प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि 108 एंबुलेंस उदयपुर में किसी मरीज को छोड़कर वापस सिरोही जिले के कालिंदरी कस्बे पर जा रही थी। वहीं, ट्रेलर गुजरात में कांदला से कोयला भरकर निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ जा रहा था। शाम करीब चार बजे उदयपुर में एनएच 27 पर चोर बावड़ी (विजय बावड़ी) गांव में गोगूंदा पिंदवाड़ा हाइवे से गुजरते वक्त ढलान भरी रोड पर चालक ने तेज रफ्तार ट्रेलर पर नियंत्रण खो दिया।


इससे ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़ गया और सड़क के दूसरी ओर सामने से तेज रफ्तार में आ रही 108 एंबुलेंस से टकराकर पलट गया। इस हादसे को देखकर वहां से गुजर रहे वाहन चालक सहम गए। इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद राहगीर और वाहन चालक मदद में जुट गए। प्रशासनिक राहतकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों वाहनों के केबिन में पहुंचे चालक व सवारी को बाहर निकाला।