हाइवे पर युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, लावारिस मिले शव की नहीं हो सकी पहचान


जयपुर. जिले के चंदवाजी थाना इलाके में एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यह वारदात सुंदरपुरा गांव में प्रताप यूनिवर्सिटी के पास हुई। जहां जयपुर दिल्ली हाइवे पर सर्विस रोड किनारे रविवार को युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी मच गई। सुबह करीब 10:30 बजे राहगीरों की सूचना पर चंदवाजी थानाप्रभारी विक्रांत शर्मा, जमवारामगढ़ सीओ लाखन सिंह मीणा सहित उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।


एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। जहां बारीकी से मौका मुआयना किया। जरूरी साक्ष्य उठाए गए। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके सिर में दायीं तरफ कान के नीचे  गोली मारी गई है। शव की पहचान के लिए कोई दस्तावेज भी नहीं मिले है। थानाप्रभारी विक्रांत शर्मा के मुताबिक मृतक कैब चालक होने की आशंका जताई जा रही है।


मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है। उसने नीले रंग की पेंट व पीले रंग की जैकेट पहन रखा है। मृतक के शरीर पर कई और जगह चोट के निशान मिलना बताया जा रहा है। आसपास के इलाके में फोटो के आधार पर शव की पहचान के प्रयास जारी है। जिले और पड़ौसी राज्य में भी पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है।


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image