जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर भिड़े चार वाहन, एक बच्चे सहित चार की दर्दनाक मौत


जयपुर। जयपुर जिले के कोटपूतली में शुक्रवार को आस-पास हुए दो भीषण हादसों में 10 साल के बच्चे व उसके माता-पिता सहित चार लोगों की मौत हो गई तथा साल लोग घायल हो गए। मरने वाले चारों लोग हरियाणा के रहने वाले थे। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार लोग फंस गए। उनके शवों को बड़ी मशक्कत से निकाला गया। हादसा कोहरे के कारण हुआ। हादसा होते ही इसे देखने को रुके कार चालक की कार को एक ट्रोले ने टक्कर मार दी। पीछे से एक कार ने ट्रोले को टक्कर मार दी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर कोटपूतली में पनियाला पुलिया चढ़ते समय एक ट्रोले ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे से आ रही आल्टो कार तेजी से ट्रोले में जा घुसी। पीछे चल रहा एक ट्रोला कार में घुस गया और इस ट्रोले को पीछे से एक ट्रोले ने टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह पिचक गई और उसमें सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही वहां लोग एकत्र हो गए। थोड़ी देर में वहां लंबा जाम लग गया। हादसे के बाद वहां लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात चालू करवाया।


कुछ लोगों ने बताया कि इस हादसे को देखने के लिए दूसरी लेन में जा रही एक कार को चालक ने रोका। तभी पीछे से ट्रक ने उसको टक्कर मार दी इस ट्रक को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। इससे कार में सवार सात लोग घायल हो गए। हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई।


मृतक हरियाणा से एक ही परिवार के थे
 


हादसे में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे तथा हरियाणा के थे। कार में चार लोग सवार थे। राजेश यादव उसका साला, साले की पत्नी व उनका बेटा सवार थे। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि चारों शव कार में फंस गए। पुलिस ने लोगों की मदद से उन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला।


हादसे में इनकी गई जान


हादसे में खेतड़ी के झूंझुनू निवासी 40 वर्षीय राकेश पुत्र बनवारी यादव, 38 वर्षीय दीपक यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी देवल दोंगड़ा जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, 10 वर्षीय आर्यन उर्फ गोलू पुत्र दीपक यादव तथा 35 वर्षीय आशा देवी पत्नी दीपक यादव की मौत हो गई। जीजा-साले दोनों शिक्षक थे।