जयपुर की पॉश कॉलोनी के एक मकान में घुसा पैंथर, वन विभाग की टीम पकड़ने पहुंची


जयपुर में गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित तख्तेशाही रोड पर पैंथर आ जाने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई तथा वहां ट्रैफिक बंद करवा दिया। पैंथर एक मकान की टिनशेड दिखाई दिया। पैंथर होने की सूचना जंगल में आग की तरह फैली और वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।


लोगों ने बताया कि पैंथर नारायण निवास की ओर से आया। एक महिला ज्योत्सना को यह शाम पांच बजे दिखाई दिया। उसने बताया कि पहले मुझे लगा कि बड़ा कुत्ता है, लेकिन ध्यान से देखा तो पैंथर था। डर के मारे मेरा गला सूख गया। पैंथर वहां से एक कोने में चला गया और मैं घर से बाहर निकल गई। पैंथर का मूवमेंट 4 से 5 घरों में बताया जा रहा है। जिस पर नजर रखने के लिए ड्रोन भी मौके पर लाया गया है।


उल्लेखनीय है कि जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर कुलिश स्मृति वन में पिछले कई दिनों से पैंथर का लगातार मूवमेंट हो रहा है। इस कारण स्मृति वन को लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। वन विभाग पैंथर को पकड़ने के लिए वहां पिंजरा रख दिया है।


पास के झालाना से आते हैं पैंथर


पास ही स्थित झालाना के जंगल से पैंथर शहरी इलाके में आ रहे हैं। दो साल पहले भी पैँथर यहां के व्ययस्तम रोड जवाहर लाल नेहरू मार्ग से एक कॉलोनी में घुस गया था। पैंथर को वन विभाग की टीम ने ट्रेंक्यूलाइज कर रेस्क्यू किया था।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image