जेल से बाहर आकर रो पड़ी पायल रोहतगी, बोलीं - जेल में थी काफी ठंड, मैं काफी डर गई थी


बूंदी. अभिनेत्री पायल रोहतगी को मंगलवार को जमानत मिल गई। जमानत के बाद बाहर आने पर पायल ने जेल का अपना एक्सपीरियंस शेअर किया। पायल ने कहा, जेल में लोग अच्छे थे। हम लोग डरते हैं जेल में रहने वालों से लेकिन वे लोग अच्छे हैं। मैं बहुत डर गई थी। जेल में काफी ठंड थी। बाहर आकर अच्छा लगा। मेरे साथ रहीं महिला कैदियों ने अपनी कहानी शेअर कीं। खाने के बारे में पूछे जाने पर पायल ने कहा, जेल में खाना अच्छा था, लेकिन मुझे तीखा पसंद नहीं है।


यह पूछे जाने पर कि क्या आप सोशल मीडिया से दूरी बनाएंगी, पायल ने कहा कि वे दूरी नहीं बनाएंगी लेकिन ध्यान रखेंगी कि उन्हें लीगली ट्रैप नहीं किया जाए। मैं कानून पालक हूं। मैं बहुत खुश हूं। जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया मैं उनकी आभारी हूं। पायल यह कहते हुए रो पड़ीं। मुझसे दिल से बोलना अच्छा लगता है। मैं आगे वीडियोज बनाना बंद नहीं करूंगी, लेकिन कानून का ध्यान रखूंगी।
 


बूंदी की एडीजे कोर्ट ने पायल को जमानत दी। गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के मामले में रविवार को राजस्थान पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से पायल को हिरासत में लिया था। पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने पायल को 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।


पायल का बनाया वीडियो फेसबुक पर वायरल होने के बाद 2 अक्टूबर को बूंदी में युवा कांग्रेस के नेता चर्मेश शर्मा ने पायल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी। 10 अक्टूबर को पुलिस ने आईटी एक्ट में पायल के खिलाफ मामला दर्ज किया था।


एफआईआर दर्ज होने के बाद पायल ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। जिस पर बीते शुक्रवार को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने पुलिस को मामले की केस डायरी पेश करने का निर्देश दिया था। इस बीच पुलिस ने पायल को अहमदाबाद से हिरासत में ले लिया था। 


पायल की सोमवार की रात बूंदी जेल में बीती। वहां उन्हें उन महिला कैदियों के साथ रखा गया था जिन पर हत्या, लूट, नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे केस हैं। सभी महिला कैदी अंडरट्रायल हैं। सोमवार को कोर्ट से लौटते वक्त पायल सिर झुकाए रही। उनके मंगेतर व रेसलर संग्राम सिंह के चेहरे पर तनाव था।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image