झारखंड चुनाव महापोल: बीजेपी को लग सकता है झटका, कांग्रेस गठबंधन को बढ़त का अनुमान

 


नई दिल्ली
झारखंड में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस चुनाव में तमाम एग्जिट पोल ने राज्य में बीजेपी को नुकसान हो सकता है, वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन को बढ़त का अनुमान जताया है। वोटों की गिनती 23 दिसंबर को की जाएगी। हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में बीजेपी की सीटों में आई कमी के बाद यह पार्टी के लिए बड़ी परीक्षा होगी।

महापोल का अनुमान
एग्जिट पोल के अनुमान की मानें तो राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर सकती है, लेकिन बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे रहना पड़ा सकता है। महा एग्जिटपोल में बीजेपी को 29 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा को 21, कांग्रेस 16 और आरजेडी को 4 सीटें मिलने का अनुमान है। बता दें कि इस चुनाव में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। वहीं पूर्व के चुनाव में बीजेपी की सहयोगी रही एजेएसयूपी को 3 और जेवीएम को 3 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं 5 सीटें अन्य के हिस्से में जा सकती है।

बता दें कि झारखंड में 81 सीटों पर चुनाव हुआ। यहां सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 41 सीटों की जरूरत है।

टाइम्स नाउ सर्वे
टाइम्स नाउ के सर्वे की मानें तो बीजेपी को 28 सीटें मिल सकती हैं, जबकि जेएमएम को 23, कांग्रेस को 16, आरजेडी को 5, जेवीएम को 3 सीटें मिल सकती हैं। जबकि अन्य के हिस्सों में 6 सीटें जा सकती हैं।

एबीपी-सीवोटर
एबीपी और सीवोटर के सर्वे में बीजेपी को 32 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि जेएमएम को 18 और कांग्रेस को 14 सीटें मिल सकती हैं। वहीं आजसू को 5, आरजेडी को 3 और जेवीएम को 2 सीटें मिल सकती हैं।

इंडिया टुडे-ऐक्सिस माइ इंडिया
इंडिया टुडे और ऐक्सिस माइ इंडिया के सर्वे में बीजेपी को 27 सीटें मिलती दिख रही हैं। जेएमएम को 22 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस को 17 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं आजसू को 5, आरजेडी को 4, जेवीएम को 3 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के हिस्से में 3 सीटें आ सकती हैं।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image