जिला परिषद कार्यालय निजी सचिव, दलाल एवं एनजीओ मालिक 2 लाख की रिश्वत लेने-देने के आरोप में गिरफ्तार


जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय जयपुर शहर प्रथम टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय जिला परिषद जयपुर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निजी सचिव (संविदा कर्मी) राकेश कुमार एवं एनजीओ संचालक विष्णु कुमार एवं दलाल ओम प्रकाश को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेने-देने के आरोप में गिरफ्तार किया।


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने यह जानकारी दी। ब्यूरो मुख्यालय की तकनीकी शाखा की सूचना के आधार पर ब्यूरो मुख्यालय की टीम ने कार्यालय जिला परिषद जयपुर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निजी सचिव (संविदा कर्मी) राकेश कुमार को एनजीओ संचालक विष्णु कुमार को एनजीओ के बकाया बिल की राशि पास करवाने के एवज में रिश्वत लेने एवं देने के आरोप में गिरफ्तार किया।


एसीबी महानिरीक्षक दिनेश एमएन के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए राकेश कुमार, एनजीओ संचालक विष्णु कुमार एवं दलाल ओम प्रकाश को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेने-देने के आरोप में गिरफ्तार किया। मामले में जांच जारी है।